Search This Blog

Showing posts with label Shergarh Fort. Show all posts
Showing posts with label Shergarh Fort. Show all posts

Friday

Shergarh Fort | शेरगढ़ किला | Part - 1 | Kaimur Bihar

May 21, 2021

 इस वीडियों में मैने शेरगढ़ किले के पहले भाग को दिखाया है । ये किला एक पहाड़ी पर बना हुआ है और ऐसा कहा जाता है कि इस किले पर शेरशाह सूरी का अधिपत्य था । किला करीब 15 वर्ग किमी में फैला हुआ है, यह किला आज के समय में पूरी तरह से खंडहर हो चुका है और इसके ज्यादातर हिस्सों में बहुत सारी झाड़िया भी जमी हुई है ।

इस किले में बहुत सारे तहखाने हैं जो कि आज के समय में भी यह पूरी तरह से सही सलामत बचा हुआ है और यह तहखाना देखने में बहुत ही डरावना भी लगता हैं । ऐसा कहा जाता है कि शेरशाह सूरी का परिवार और उनके 10 हजार फौजी दस्ता इसी किले में रहा करते थे। इस पहाड़ के नीचे एक बहुत बड़ा बांध है जो कि दुर्गावती नदी पर बना हुआ है और यह बांध करमचट्ट बांध के नाम से जाना जाता है ।



Popular Posts